Uttarakhand Breaking : कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं सीएम तीरथ सिंह रावत ! अचानक दिल्ली रवाना, शीर्ष नेताओं सहित पीएम मोदी से भी हो सकती है मुलाकात

सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना कर्फ्यू के चौथे चरण की समाप्ति पर 08 जून को कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियां इस ओर इशारा कर रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि प्रदेश में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या गिर रही है और व्यापारी वर्ग बाजार खोले जाने की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन चलाये हुए है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू में बड़ी राहत देते हुए बाजार खोले जाने के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ सिंह रावत ने 08 जून के बाद राहत दिए जाने का आश्वासन दिया है।
वहीं सीएम आज शनिवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गये हैं। समझा जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान सीएम उत्तराखंड की बातचीत का प्रमुख मुद्दा उत्तराखंड में लागू कोरोना कर्फ्यू भी होगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी उनकी मुलाकात कर सकते हैं।
इस प्रस्तावित मुलाकात में बातचीत के कई अहम मुद्दे होंगे। जिनमें चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर चर्चा शामिल है।
हालांकि चर्चा यह भी है कि अगर केंद्र से हरी झंडी मिल जाती है तो प्रदेश में अनलॉकिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से एक—एक कर सब कुछ पूर्ववत खोले जाने पर विचार हो सकता है। फिलहाल यही कहा जा सकता है कि सीएम उत्तराखंड का दिल्ली दौरा कोरोना काल में बड़े मायने रखत है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
दर्दनाक : खाई में जा गिरी हल्द्वानी जा रही कार, युवक—युवती की मौत, एक गम्भीर