अल्मोड़ा: ‘क्लीन कोसी ड्राइव’ में सेक्टर—13 से सर्वाधिक कूड़ा निकला

— बीडीओ भगवान बिष्ट व प्रवक्ता डा. कपिल नयाल ने इस सेक्टर में किया अभियान का नेतृत्व सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज जिला प्रशासन के महाभियान के…

— बीडीओ भगवान बिष्ट व प्रवक्ता डा. कपिल नयाल ने इस सेक्टर में किया अभियान का नेतृत्व

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिला प्रशासन के महाभियान के तहत चले ‘क्लीन कोसी ड्राइव’ के तहत सेक्टर 13 से सर्वाधिक 95 बैग कूड़ा निकला। इस क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट व राइंका हवालबाग के प्रवक्ता डा. कपिल नयाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला।

उल्लेखनीय है कि कोसी स्वच्छता अभियान की शुरुआत सेक्टर—13 से जिलाधिकारी वंदना ने की। इस महाभियान के तहत सेक्टर 13 कोसी बाजार क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान संपादित हुआ। डीएम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने कोसी नदी के दोनों छोरों की तरफ 500 मीटर तक पॉलिथीन बैग, वाटर बोतल, रैपर एवं अन्य अवांछित सामग्री व कूड़ा—कचरा हटाया गया। जिसे थैलों में भरा और नगरपालिका के कूड़ा वाहन के माध्यम ट्रचिंग ग्राउंड तक भेजा गया। कोसी पुल के निकट अत्यंत दुर्गम हिस्से में आइटीबीपी के जवानों की मदद ली गई। जवानों ने रस्सी के माध्यम से कचरा साफ किया। नोडल अधिकारी डा. कपिल नयाल ने बताया कि सेक्टर 13 से सर्वाधिक 95 बैग कूड़ा—कचरा एकत्रित हुआ।

इस कार्य में राइंका हवालबाग के विद्यार्थियों, शिक्षकों, क्षेत्र के महिला सहायता समूहों, पीआरडी, पुलिस व आईटीबीपी के जवानों का भरपूर सहयोग रहा। स्वच्छता अभियान में आम जनमानस ने प्रतिभाग किया। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने सफाई दल के सभी सदस्यों को जलपान कराया जबकि जिला प्रशासन की ओर से भी जलपान, स्वच्छता के लिए सहायक सामग्री की समुचित व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *