अल्मोड़ा: अनलाॅक में भी पुलिस की अनूठी पहल जारी, एम्स दिल्ली से दवा मंगाकर फरियादी को सौंपी

अल्मोड़ा। जब पूर्ण लाकडाउन था, तब तो पुलिस ने बाहरी राज्यों व जिलों से दवाएं मंगाकर फरियादियों की भरपूर मदद की। मगर पुलिस ने अनलाॅक…

अल्मोड़ा। जब पूर्ण लाकडाउन था, तब तो पुलिस ने बाहरी राज्यों व जिलों से दवाएं मंगाकर फरियादियों की भरपूर मदद की। मगर पुलिस ने अनलाॅक में आने-जाने की छूट होने के बावजूद मजबूर लोगों के लिए अपनी अनूठी पहल जारी रखी है। आवागमन की सुविधाएं खुलने के बावजूद कमजोर आर्थिक स्थिति वाले एक फरियादी की दवा एम्स दिल्ली से मंगवाकर पुलिस ने इस परिवार की बड़ी मदद की है। पुलिस की इस मदद को देख फरियादी के आंखों में आंसू छलक आए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पी.एन. मीणा द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जरूरमन्दों की फरियाद पर उनकी अतिआवश्यक दवाइयां बाहरी राज्यों एवं जनपदों से मंगाकर उनके घर तक पहुंचाई जा रही थी। वर्तमान में अनलाॅक-2 में जब सभी सुविधाएं हो चुकी हैं और वाहनों का आवागमन चल चुका है। इसके बाद भी खराब आर्थिक स्थिति के कारण कुछ लोग बाहर से अपनी आवश्यक दवाईयां मंगाने में असमर्थ हैं। ऐसे लोग बड़ी उम्मीद से पुलिस से फरियाद कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा ऐसे लोगों की प्राथमिकता से हर सम्भव मदद की जा रही हैे। इसी क्रम में दीपा देवी निवासी, ग्राम मालता, पो. जलना, थाना लमगड़ा ने पुलिस की प्रभारी मीयिा सेल हेमा ऐठानी से अनुरोध किया। उनकी अति आवश्यक दवाइयां दिल्ली एम्स से लानी थी। पुलिस ने इसके लिए प्रयास किए और दीपा देवी से आवश्यक पर्चे प्राप्त करते हुए काफी प्रयास किए। इसके उपरांत दिल्ली एम्स से दो माह की दवाईयां मंगाई गई।
आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने फरियादी की आवश्यक दवाइयाॅ निःशुल्क उन्हें उपलब्ध कराई और भविष्य में भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। अल्मोड़ा पुलिस की इस मदद से खुशी में फरियादी के आंखों में आंसू छलक आए। फरियादी का कहना था कि यदि समय पर ये दवाएं नहीं मिलती, तो उनके मरीज को काफी दिक्कतें होने लगती हैं। फरियादी द्वारा पुलिस की इस अनोखी पहल की काफी प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *