Passport Verification, Fake Birth Certificate, चौंकाने वाला खुलासा

हल्द्वानी। यहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान एक फर्जी जन्म प्रमाण (Fake Birth Certificate) पत्र का खुलासा हुआ। पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।…

Fake Birth Certificate

हल्द्वानी। यहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान एक फर्जी जन्म प्रमाण (Fake Birth Certificate) पत्र का खुलासा हुआ। पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि यह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र ग्राहक को बकायदा बैंक के भीतर बैठे एक आधार कार्ड अपडेट करने वाले ने दिया है। इसकी एवज में उसने 300 रुपये की अवैध वसूली की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बरेली रोड स्थित एक बैंक में आधार कार्ड अपडेट का काम पर वाले युवक पर 300 रुपये में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) बनाने के आरोप लगे हैं। इस ममाले में पुलिस की ओर से बकायदा मुकदमा दर्ज कर लिया गय है। मामले की जांच की जा रही है। मामले का खुलासा पासपोर्ट सत्यापन के दौरान हुआ।

आधार कार्ड अपडेट कराने में आ रही थी दिक्कत

इस मामले में निसार पुत्र सज्जन निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनको पासपोर्ट बनाने के लिये आधार कार्ड की आवश्यकता थी। उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत दर्ज करा दी थी। इस वजह से पासपोर्ट आवेदन करने के लिये आयु कम हो रही थी। अतएव वह गत 28 नवम्बर 2022 को बरेली रोड स्थित एक बैंक में आधार कार्ड अपडेट कराने गये। तब बैंक में संजीत नाम का व्यक्ति आधार का काम कर रहा था। जिससे उन्होंने आधार कार्ड में जन्मतिथि संसोधित कर बढ़ाये जाने के लिये कहा। संजीत नामक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि आधार कार्ड अपडेट करने के लिये जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। लेकिन उनके पास बर्थ सार्टिफिकेट नहीं था।

कर्मचारी ने 300 रुपये लिए, आधे घंटे में दे दिया सार्टिफिकेट

जब उन्होंने कर्मचारी से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रोसेस के बारे में पूछा तो उसने 300 रूपये की मांग रखी। उन्होंने उस व्यक्ति को यह धनराशि दे दी। जिसके बाद करीब आधे घंटे में ही उन्हें जन्म प्रमाण पत्र मिल गया। इसके बाद बैंक शाखा में 100 रुपये फीस जमा की तो आधार कार्ड की स्लीप दे दी गई। इधर एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अल्मोड़ाः साढ़े तीन लाख के सोने के आभूषण खोए और पुलिस ने ढूंढ लिये

अल्मोड़ा: युवक ने पानी मांगा और फिर पीने के बाद परिवार पर बोल दिया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *