Bageshwar: शालीनता से जनसमस्याएं सुनें राजस्व अधिकारी और समाधान करें—अनुराधा

— जिलाधिकारी ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक— अतिक्रमण पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक…

— जिलाधिकारी ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
— अतिक्रमण पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी जनता की शिकायतों को शालीनता के साथ सुनें व उनका समय से समाधान करें। जिले में प्रस्तावित 34 मोबाइल टावरों की भूमि के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए।

अपने कार्यालय में जिलाधिकारी ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों ने क्षेत्र की जानकारी ली और वहां की समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने जनपद में संचार व्यवस्था, सड़क व पेयजल आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण समय से हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आपदा के प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आंगणन प्रस्ताव तुरंत भेजने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का नियमित मॉनिटरिंग के बाद उसका निस्तारण करें। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा वाले प्रकरणों पर भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्थापित किए जाने वाले 34 टॉवरों के भूमि प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, पारितोष वर्मा, मोनिका, तहसीलदार पूजा शर्मा, दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी, महेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *