अल्मोड़ाः साढ़े तीन लाख के सोने के आभूषण खोए और पुलिस ने ढूंढ लिये

ग्रामीण की भारी हताशा-निराशा बेहद खुशी में बदली सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के निवासी एक ग्रामीण का साढ़े तीन लाख रुपये के…

साढ़े तीन लाख के सोने के आभूषण खोए और पुलिस ने ढूंढ लिये

ग्रामीण की भारी हताशा-निराशा बेहद खुशी में बदली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के निवासी एक ग्रामीण का साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण कहीं गिर गए, तो वह बेहद परेशान, हताश-निराश हो गए। सोमेश्वर थाना पुलिस को सूचना दी गई, तो पुलिस त्वरित गति से हरकत में आई और जेवरात से भरे बैग की तलाश में जुट गई। अथक प्रयासों के बाद यह बैग मिल गया और जैसे ही ग्रामीण के सुपुर्द किया, ग्रामीण खुशी से फूले नहीं समाया। पुलिस के प्रति आभार जताया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस यानी 13 जून 2023 को गुरुड़ा चनौदा निवासी राजेन्द्र सिंह सोने के जेवरात लेकर सोमेश्वर से अल्मोड़ा को आ रहे थे, इसी सफर के दौरान कोसी क्षेत्र में जेवरात से भरा बैग गाड़ी से कहीं गिर गया। करीब साढ़े तीन लाख रुपये के ये सोने के जेवर खोने से वह काफी हताश-निराश व परेशान हो गए।

उन्होंने थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष ने उनसे धैर्य रखने को कहा और थाने की टीम के साथ तत्काल आभूषणों से भरे बैग की तलाश में निकल पड़े। इस संबंध में संबंधित रुट के वाहन चालकों, दुकानदरों व अन्य लोगों से गहन पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

अथक प्रयासों के बाद राजेन्द्र सिंह का आभूषण से भरा बैग कोसी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। जिसमें आभूषण भी पूरे थे। इसके बाद ये आभूषण उनके सुपुर्द कर दिए गए। साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषण मिलने से राजेन्द्र सिंह की हताशा-निराशा खुशी में बदल गई। इसके लिए उन्होंने पुलिस कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी, कांस्टेबल सूरज बोरा व एचजी प्रकाश डंगवाल शामिल रहे।

लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत रोकने की मुहिम को सुप्रीम कोर्ट से झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *