लालकुआं पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजनों के द्वार, बुजुर्ग दम्पति के चेहरे पर खिली मुस्कान

लालकुआं समाचार | आज लालकुआं प्रभारी निरीक्षक डी. आर. वर्मा के नेतृत्व में हे.का. त्रिलोक रौतेला और का. सुबोध ने क्षेत्र के काररोड हाथीखान आदि…

लालकुआं पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजनों के द्वार, बुजुर्ग दम्पति के चेहरे पर खिली मुस्कान

लालकुआं समाचार | आज लालकुआं प्रभारी निरीक्षक डी. आर. वर्मा के नेतृत्व में हे.का. त्रिलोक रौतेला और का. सुबोध ने क्षेत्र के काररोड हाथीखान आदि गांवों में जाकर सीनियर सिटिजनों से मुलाकात कर बातचीत करते हुए उनके व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं वृद्धजनों से हाल-चाल पूछा।

इस मुलाकात के दौरान एक बुजुर्ग दंपति जो कि अपने बच्चों से अलग रह रहे थे उनके परिवार को समझाकर एक साथ रहने हेतु प्रेरित किया। फलस्वरूप परिवार बुजुर्ग दम्पति को अपने साथ रखने के लिए राजी हो गए, जिससे बुजुर्ग दम्पति के चेहरों पर मुस्कान वापस आ गई।

लालकुआं पुलिस क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजन एवं एकल बुजुर्गों के द्वार जाकर समय-समय पर कुशलक्षेम पूछ रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया, किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 112 पर कॉल करें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। इस संबंध में एसएसपी मीणा ने निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *