सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय से प्रभावित हैं। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मां उमा हाईस्कूल कपकोट में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए व कोरोना महामारी से पूरे विश्व में शांति स्थापना को भागवत कथा का आयोजन किया गया।
आचार्य आनंद बल्लभ पांडेय ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से वातावरण के साथ-साथ मानसिक शांति की अनुभूति होती है। भागवत कथा सभी ग्रंथों का सार है। कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है और आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। यदि कोई व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति को कथा सुनने के लिए प्रेरित करता है तो पहले व्यक्ति को इस बात का भी पूरा फल मिलता है। उन्होंने वशिष्ट व महर्षि विश्वामित्र के प्रसंग के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि कथा सुनने का फल सभी पुण्यों, तपस्या व सभी तीर्थों की यात्रा के फल से भी कहीं बढ़कर है। भागवत कथा का आयोजन करने तथा सुनने के अनेक लाभ हैं। इसे आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों-परिवारों के पितरों को शांति और मुक्ति मिलती है। इस दौरान प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा, उमेश जोशी, दीपक कपकोटी, कैलाश जोशी, सरिता कपकोटी, अरविंद उपाध्याय, हरिमोहन ऐठानी, रंजना बसेड़ा, पूजा पांडेय,दीपा रावत आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: विश्व शांति व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में भागवत कथा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय से प्रभावित हैं। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।…