सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के स्यूनी गांव के ग्रामीण इनदिनों दहशतजदा हैं। वजह है गुलदार का जबर्दस्त आतंक। यह गुलदार कई दिनों से लगातार मवेशियों को निवाला बना रहा है। ग्रामीण दहशत में हैं और दिन में भी गांव में दिखने से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
स्यूनी गांव निवासी प्रेम सिंह परिहार ने बताया कि गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर उनकी दो बकरियां और सोमवार की सुबह एक बछड़ा मार दिया है। इसके अलावा गांव के अन्य मवेशियों को भी वह निवाला बना चुका है। वह दिन में भी गांव में दिखने लगा है। जिसके कारण दहशत बनी हुई है। महिलाएं काम आदि के लिए खेतों में जाने से कतराने लगी हैं। बच्चों को स्कूल आदि स्थानों पर छोड़ने के लिए जाना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान गोपाल सिंह ने कहा कि वन विीााग को सूचना दी गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने और प्रभावित पशु पालकों को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीण जगत सिंह, पूरन सिंह, दीवान सिंह आदि ने वन विभाग से गांव में गश्त करने की मांग की है। इधर, डीएफओ हिमांशु बगारी ने कहा कि वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से सावधान रहने को कहा है।