अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल: पिथौरागढ़ की टीम रही विजेता, विधायक दास ने प्रदान की ट्राफी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ व एसएस जीना कैंपस अल्मोड़ा के बीच खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पिथौरागढ़ की टीम विजेता बनीं। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।

डिग्री कॉलेज मैदान में सोमवार को पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला खेला गया। बेस्ट ऑफ थ्री की तर्ज पर यह मुकाबला खेला गया। पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरी खेल का प्रदर्शन किया। उनके खिलाड़ियों ने एटेक के साथ बेहतर डिफेंस भी किया। इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीम में भारती मेहता, कशिश, दीक्षा चौहान, श्वेता कोहली, चंद्रकला राठौर, भावना, प्रभा, ललिता बिष्ट ने बेहतर खेल दिखाया। क्षेत्रीय विधायक ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे।

उन्होंने कहा कि सराकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने की अपील की। विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी लियाकत अली, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजय टम्टा ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। प्रतियोगिता में बागेश्वर, सोमेश्वर, लोहाघाट समेत छह कॉलेजों की टीम ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. एमएस भट्ट, कविंद्र पालीवाल, बृजेश तिवारी, भूपेंद्र बिष्ट, गोविंद सिंह, रंजना साह, डॉ. ललित मोहन, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *