रामनगर। वन क्षेत्रधिकारी बैलपडाव संतोष पंत के नेतृत्व में बैलपड़ाव राजि के वन दरोगा इंदर लाल, खिलाड़ी राम, बद्री दत्त, गोविंद व सौदान सिंह ने बग्गड़ घाट कोसी नदी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन करते कर भागते हुए खनन कर रहे लोगों को पीछा कर गुरुद्वारा झाल इटव्वा के पास खेत मे धर दबोचा। खनन सामग्री ले जा रहे वाहन को एसडीओ रामनगर शिशुपाल रावत,रेंजर रामनगर हरेंद्र रावत के साथ आये वन कर्मियों एवं बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस कर्मियों के सहायता से रेंज परिसर बन्नाखेड़ा में सुरक्षित खड़ा किया गया। अभियान जारी है।
सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें