Bageshwar News: चुनाव के लिए सुदृढ़ तैयारी—विनीत, हर गतिविधि पर होगी पैनी निगाह—अमित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा—निर्देशों व आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाएगा और प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी की है।

डीएम ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 28 जनवरी तक चलेगी। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 31 जनवरी को नाम वापसी, 14 फरवरी को मतदान तथा 10 मार्च को मतगणना होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की दो विधानसभाओं में मतदान हेतु 354 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें 376 बूथ होंगे। विधानसभा 46 कपकोट व 47 बागेश्वर विधानसभा में क्रमश: 188-188 बूथ बनाये गये हैं। उन्होंंने बताया कि जनपद में 216765 मतदाता एवं 4607 सर्विस मतदाता है। प्रत्येक विधानसभा में संबंधित उपजिलाधिकारी रिटर्निंग आफीसर होंगे। निर्वाचन को पारदर्शिता व सुगमता से संपन्न कराने के​ लिए 12 एसएसटी एवं 12 एफएसटी टीमों के साथ ही दो सहायक व्यय प्रेक्षक, दो व्यय लेखा टीम लगायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सखी बूथ होगा, जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलायें होंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में 46 क्रिटिकल व 72 वल्नरेबुल बूथ चिन्हित किये गये हैं, जबकि 41 बूथ बर्फवारी वाले क्षेत्र में चिन्हित है, जिसमें जेसीबी आदि तैनात की जायेगी। इसी तरह 66 बूथ सेडो एरिया चिन्हित है, जिनमें वायरलैस व्यवस्था के साथ ही संचार की व्यवस्थायें करने हेतु संचार सर्विस प्रोवारईडरों से वार्ता की गयी है। उन्होने बताया कि निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित किया गया है, जिसकमा टोल फ्री नंबर 1950 के साथ दूरभाष नंबर 05963-220990 संचालित है। उन्होंने बताया कि कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा।
पुलिस की होगी पैनी निगाह
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ भयमुक्त वातावरण बनाते हुए निर्वाचन को पादर्शिता एवं निष्पक्ष के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी, जिससे मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा सूचना मिलने पर त्वरित व सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *