एक नजर: एक साथ पढ़िए कई महत्वपूर्ण खबरें!

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वरसिसोदिया बैजनाथ आएंगेबागेश्वर: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को बैजनाथ झील के समीप बयालीसेरा स्टेडियम पर जनसभा को संबोधित करेंगे। आम…

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वर
सिसोदिया बैजनाथ आएंगे
बागेश्वर: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को बैजनाथ झील के समीप बयालीसेरा स्टेडियम पर जनसभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को गरुड़ आ रहे हैं। वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह उपमुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी करेंगे।

परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के कुछ विद्यार्थियों के विलंब परीक्षा शुल्क/आंतरिक परीक्षा शुल्क ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा अनुभाग को प्राप्त हुए हैं। जिनका परीक्षाफल बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि विवि के कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालय/संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म वेबसाइट में भरने की तिथि को 10 दिसम्बर, 2021 से बढ़ाकर 27 दिसम्बर, 2021 तक (बिना विलंब शुल्क के) कर दिया गया है।
एक वारंटी गिरफ्तार

भतरोंजखान। भतरोंजखान थाना पुलिस ने वारंटी महेश राम पुत्र कुंदन लाल, निवासी तल्ली घट्टी, भतरौजखान, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे उप निरीक्षक विनोद घई व कांस्टेबिल संदीप सिंह ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

कार्य बहिष्कार पर रजिस्ट्रार कानूनगो
बागेश्वर। उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की नौ सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल जारी है। सोमवार को उन्होंने तहसील परिसर पर धरना दिया और नारेबाजी की। हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ के सदस्य भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्यायसंगत कोटा निर्धारित करने, आरके के पदों का पुनर्गठन, संभाग में अनुसेवक समेत कंप्यूटर प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती आदि के लिए बेमियादी हड़ताल पर डटे हैं। वक्ताओं ने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह चुप नहीं बैठेंगे। यहां दयाल गिरी गोस्वामी, नंदन सिंह मटियानी, संजय कुमार मुनगली, शिव दत्त तिवारी आदि रहे।

विजय दिवस 16 को
अल्मोड़ा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) ने बताया कि विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 16 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10:30 बजे शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र (ईदगाह के समीप) विजय दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस वर्ष विजय दिवस समारोह का आयोजन सीमित संख्या में किया जायेगा।
—————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *