नि:शुल्क दंत—नेत्र चिकित्सा शिविर, उमड़ी भीड़, 18 नेत्र रोगियों का होगा आपरेशन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत ईजा फाउंडेशन, लीला मोहन फाउंडेशन एवं यंग उत्तराखंड द्वारा ग्राम बबुरखोला (द्वारसों) में निःशुल्क दो दिवसीय दंत एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

ईजा फाउंडेशन, लीला मोहन फाउंडेशन एवं यंग उत्तराखंड द्वारा ग्राम बबुरखोला (द्वारसों) में निःशुल्क दो दिवसीय दंत एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों के परीक्षण के अलावा 400 चश्में भी वितरित किये गये। 18 नेत्र रोगियों को आंखों के आपरेशन के लिए हेड़ाखान अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सीय व्यवस्थाओं को सुदूरवर्ती ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए फाउंडेशन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। फाउंडेशन की तरफ से बाबा हैड़ाखान के मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ० दीपक रावत ने बताया कि वे दो साल से तकरीबन चार हजार नेत्र रोगियों के आपरेशन कर चुके हैं। अभी सप्ताह में चार दिन भिकियासैंण, बग्वालीपोखर, कुंवाली आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में जाकर गरीब असहाय बुजुर्गों के नेत्रों की जांच करके मोतियाबिंद के आपरेशन हाड़ाखान में किये जा रहे हैं।

आज द्वारसों में शिविर पाया गया कि महज 30 वर्षीय महिला उमा देवी मोतियाबिंद से ग्रसित है, जिसका बुधवार को दोनों आंखों का ऑपरेशन होना है। डॉ० रावत ने बताया कि इस प्रकार के केस बहुत कम मिलते हैं। बहुत से लोग गरीबी व लाचारी के कारण अपना इलाज नही कर पाते। उनका कहना है कि गरीब व असहाय लोगों का वे निःशुल्क आपरेशन करते हैं। द्वारसों में मंगलवार को लगे इस शिविर में चयनित 18 नेत्र रोगियों के आपरेशन बुधवार को बाबा हैड़ाखान अस्पताल में किया जाएगा। फाउंडेशन अपने वाहनों से रोगियों को अस्पताल तक ले जाएगी। फाउंडेशन की तरफ से दिल्ली के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। शिविर में एक हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया था। इस मौके पर नि:शुल्क दवा और 400 नेत्र रोगियों को चश्में भी वितरित किये गए। इस मौके पर ईजा फाउंडेशन से राजीव बेलवाल, लीला फाउंडेशन से संजय जोशी, यंग उत्तराखंड से केएस रावत, प्रधान मंजीत भगत के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *