सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
पिछले चंद दिनों की अपेक्षा रविवार को अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों में कोरोना पॉजिटिव केसों में कमी दर्ज हुई है। अल्मोड़ा में 86, तो बागेश्वर में 10 नये केस आए हैं।
अल्मोड़ा: जिले में आज कोरोना संक्रमितों के 86 नये मामले आए हैं। जो गत दिनों की अपेक्षा कुछ कम हैं। आज आए नये केसों में से 25 हवालबाग, 12 द्वाराहाट, 23 धौलादेवी, 05 चौखुटिया, 06 ताड़ीखेत, 12 लमगड़ा एवं 03 रानीखेत क्षेत्र से हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1010 है।
बागेश्वर में 10 मामले
बागेश्वर: जिले में आज 10 नये संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि आज जांच के लिए 370 सैंपल भेजे गये हैं।वर्तमान में जनपद में कुल 579 मरीजों में से 08 संक्रमित मरीज का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है, जबकि 571 मरीज घर में आईसोलशन में हैं। आज 65 मरीज डिस्चार्ज किये गए।