— दो लोगों ने लोनिवि दफ्तर पर शुरू किया अनशन
— नाप भूमि सड़क में कटी, नहीं मिला मुआवजा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सड़क निर्माण में कटी नाप भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर 82 वर्षीय हयात राम और 47 वर्षीय महेश राम ने लोनिवि दफ्तर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण भी अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने मुआवजा मिलने तक अनशन जारी रखने का एलान कर दिया है।
पगना मोटर मार्ग की कटिंग लगभग 15 वर्ष पहले हुई। जिसमें हयात राम ने बताया कि उनकी ढ़ाई नाली भूमि भी कट गई। लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। वह कई बार विभाग के चक्कर काटते रहे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं सात-रतबे मोटर मार्ग में महेश राम उनकी भूमि काटी गई। वह भी मुआवजे के लिए अभी तक परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे। उन्हें नौकरी के अपने साल बिताए और वह दूसरे स्थानों को चले गए। लेकिन उनकी मुआवजे की फाइलें दबा दी गईं। उन्होंने कहा कि वह गरीब हैं और खेती से उनकी आजीविका चलती है।
इधर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि वह मुआवजा मिलने तक अनशन पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, अर्जुंन देव, रमेश चंद्र आदि मौजूद थे।