लालकुआं : युवती को भगाकर लाया युवक, पुलिस ने दोनों को दबोचा और ले गई हरियाणा

लालकुआं। सप्ताह भर पूर्व हरियाणा के पानीपत से लड़की भगाकर लालकुआं पहुंचे युवक-युवती को लालकुआं पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने दबोच लिया, जिसके…

शे में पत्नी से दादागिरी

लालकुआं। सप्ताह भर पूर्व हरियाणा के पानीपत से लड़की भगाकर लालकुआं पहुंचे युवक-युवती को लालकुआं पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने दबोच लिया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस युवक-युवती को लेकर हरियाणा को रवाना हो गयी।

हरियाणा के पानीपत से आई पुलिस दोनों को लेकर गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के जनपद पानीपत के समालखा थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी की पिछले 1 सप्ताह से हरियाणा पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे ढूंढते हुए हरियाणा पुलिस की टीम आज लालकुआं कोतवाली पहुंची, और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार से वार्ता करने के बाद लालकुआं से पुलिस बल को लेकर यहां वीआईपी गेट स्थित कॉलोनी में निवास करने वाले युवक गोपी के घर पहुंची जहां से उक्त किशोरी को बरामद कर लिया।

पुलिसकर्मियों से परिजनों और मोहल्लेवासियों की तीखी नोकझोंक

इस दौरान हरियाणा से आए पुलिसकर्मियों की लालकुआं स्थित युवक के घर में परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसमें मोहल्ले के लोगों का कहना था कि युवक उक्त किशोरी को भगाकर नहीं लाया है, उल्टा किशोरी युवक को भगा कर लाई है, परंतु पुलिसकर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, उन्होंने किशोरी और युवक को पकड़ा तथा लालकुआं कोतवाली के माध्यम से पानीपत को रवाना हो गए।

हरियाणा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गौरव सिंह ने बताया

उक्त हरियाणा पुलिस टीम में आए उपनिरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि लापता किशोरी नाबालिक है, वह कई दिन से किशोरी की तलाश कर रहे थे। और आज उसे लालकुआं निवासी गोपी के घर से बरामद कर लिया गया है। अब हरियाणा पुलिस दोनों को पानीपत न्यायालय में प्रस्तुत करेगी।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया

इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हरियाणा से आई पुलिस लापता युवती एवं लालकुआं निवासी युवक को ले गई है, जैसे ही वीआईपी गेट स्थित कॉलोनी के लोगों को पता चला कि लालकुआं निवासी युवक को हरियाणा पुलिस ले गई है तो भारी संख्या में लोग कोतवाली में पहुंचे जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया। उक्त युवक नगर में साइकिल की दुकान में काम करता था।

निर्माणाधीन पुल हादसा अपडेट : 6 को बचाया गया, दो लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *