AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग लालकुआं: बिंदुखत्ता में हाथियों ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल
लालकुआं। बिंदुखत्ता में तीन मन्दिर के पास मजदूरों की बस्ती में घुसे हाथियों ने एक मजदूर को कुचल कर मार डाला और कम से कम 3 मजदूरों को घायल कर दिया। मजदूरों में घटना से रोष है। वे साथी श्रमिक के शव को उठने नहीं दे रहे हैं। घटना अब से कुछ देर पहले की है। मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लालकुआं कोतवाली पुलिस और वन महकमे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार दो से तीन मजदूरों को हाथी ने घायल भी किया है।