👉 नगर पालिका परिषद की औचक छापेमारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की टीम ने आज अचानक दुकानों में छापेमारी कर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया। नंदादेवी मेले के दौरान एक दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक मिला। जिस पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आज बृहस्पतिवार को पालिका की टीम ने शेर बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार व नंदादेवी क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की तलाश में छापेमारी की। नंदादेवी मेले के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक 12 दुकानों में पकड़ा गया।
प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद होने पर 2400 रूपये जुर्माने के रूप में नगद वसूली की गयी। साथ ही दुकानदारों को प्रतिबंधित सिंगल यूज रदद् प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई। साथ ही भविष्य में प्रयोग करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही।
छापेमारी में पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यावरण राजपाल पवार, पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक, राजेश,व पाके कर्मचारी रमेश तिवारी, अनिल आदि मौजूद थे। पालिका का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
बागेश्वर में औचक निरीक्षण पर पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति