एक बार फिर 1300 किलोमीटर के सफर पर अतीक अहमद, प्रयागराज वापसी

प्रयागराज | माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल…

एक बार फिर 1300 किलोमीटर के सफर पर अतीक अहमद, प्रयागराज वापसी

प्रयागराज | माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची। करीब ढाई बजे उसे लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इस दौरान अतीक ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं। अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। इसमें अतीक साजिश रचने का आरोपी है।

सूत्रों के मुताबिक, अतीक का जेल में मेडिकल हुआ। उसको मेडिकल में फिट पाया गया है। 16 दिन में दूसरी बार अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जाएगा। इससे पहले, 26 मार्च को पुलिस अतीक को लाई थी। तब उमेश पाल अपहरण केस में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा के बाद अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।

प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी-वारंट जारी किया था। प्रयागराज पुलिस ने बी-वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब अतीक को कोर्ट में पेश करके पुलिस पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि कितने दिन की रिमांड की अनुमति देती है।

30 से ज्यादा कांस्टेबल, दो प्रिजन वैन

अतीक को सड़क मार्ग से लेकर आने के लिए प्रयागराज पुलिस की दो प्रिजन वैन साबरमती जेल पहुंची है। टीम में एक इंस्पेक्टर, 30 कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, सादी वर्दी में कुछ पुलिस जवान हैं। सुरक्षा के चलते यह अतीक के काफिले के साथ चलेंगे। अतीक 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।

घर के बाहर हुई थी उमेश पाल की हत्या

24 फरवरी को प्रयागराज में घर के बाहर उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद समेत पूरे कुनबे को पुलिस ने नामजद किया है। अतीक के शूटर्स के साथ ही बेटे असद का उमेश को गोली मारते हुए सीसीटीवी में नजर आया था।

उमेश, बसपा विधायक राजूपाल की हत्या का मुख्य गवाह था। राजू पाल हत्याकांड में अतीक आरोपी है। पुलिस के मुताबिक, इसलिए अतीक ने परिवार के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी साजिश रची। हत्याकांड के बाद से असद फरार है। उस पर 5 लाख का इनाम है।

UP में नहीं बचेगा कोई अपराधी- ब्रजेश पाठक

अतीक को प्रयागराज वापस लाने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- “माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है, हम उसका अनुपालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं उन पर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।”

UKSSSC ने जारी की नकलची अभ्यर्थियों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *