हल्द्वानी : गुलदार को जहर देकर मारा, खाल बेचने जा रहा था गुजरात

हल्द्वानी समाचार| चोरगलिया पुलिस व एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल व नाखून के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बताया…

हल्द्वानी : गुलदार को जहर देकर मारा, खाल बेचने जा रहा था गुजरात

हल्द्वानी समाचार| चोरगलिया पुलिस व एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल व नाखून के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बताया कि उसने मांस में जहर देकर जंगल में रख दिया था। जिसे खाने से गुलदार की मौत हो गई। इसके बाद उसने गुलदार की खाल निकाली और तस्करी के लिए गुजरात लेकर जा रहा था।

चोरगलिया से गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार

दरअसल, सोमवार को भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष चोरगलिया, एवं एसओजी की टीम चोरगलिया क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान हाईवे से जसपुर खोलिया जाने वाले मार्ग पर करीब 150 मी. दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पीठ पर पिट्ट् बैग ले जाते हुए देखा, बैग संदिग्ध प्रतीत हो रहा था व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो बैग से एक गुलदार की खाल बरामद हुई। जहां मौके पर पहुंचे वन रेजर घनानन्द चन्याल ने बरामद खाल की तस्दीक कर गुलदार की खाल का होना बताया। पुलिस ने मौके से 24 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया थाना चोरगलिया को गिरफ्तार कर थाना चोरगलिया में निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

जहरीला मांस देकर गुलदार को मारा

पुलिस पूछताछ में सूरज ने बताया कि, मैंने कुछ माह पहले गौलापार के जगलों में जहरीला मांस देकर गुलदार को मार डाल था। जहां मैंने गुलदार की खाल निकाली फिर खाल सुखाकर और उसमें तेल लगाकर छुपाकर रख ली थी फिर मैं सूरत गुजरात चला गया था। सूरत में खाल की डीलिंग करके मैं पिछले महीने ही घर वापस आया था तथा बैग के अन्दर खाल को छुपाकर आज खाल को बेचने के लिए सूरत गुजरात ले जा रहा था। जहां पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में सूरज ने बताया कि, वह आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने व धन अर्जित करने के लिये इस प्रकार की तस्करी को अंजाम देता है।

इधर IG कुमाऊ नीलेश आनंद भरणे ने 5000 व एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 रूपये नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की।

पुलिस टीम में भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया, राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल, उनि. जगवीर सिंह थाना चोरगलिया, एएसआई तनवीर सिंह थाना चोरगलिया, हे.कानि. विशेष बाबू थाना चोरगलिया, कानि. राजेश थाना चोरगलिया, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत SOG, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला SOG, कांस्टेबल भानू प्रताप SOG, कांस्टेबल अशोक रावत SOG, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG, कांस्टेबल अनिल गिरी SOG व वन विभाग टीम में वन रेजर घनानन्द चन्याल समेत वन कर्मी शामिल रहे।

Breaking News: उत्तराखंड में अगले 03 दिन तक बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *