Bageshwar News: 01.06 करोड़ की लागत से विधायक दास ने पगना—सतेश्वर सड़क का डामरीकरण शुरू कराया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराज्य योजना के तहत पगना-सतेश्वर-सिमतोली तक 1.5 किमी सड़क पर अब वाहन सरपट दौड़ेंगे। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ने एक करोड़ छह लाख…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राज्य योजना के तहत पगना-सतेश्वर-सिमतोली तक 1.5 किमी सड़क पर अब वाहन सरपट दौड़ेंगे। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ने एक करोड़ छह लाख रुपये की लागत से सड़क पर डामरीकरण कार्य प्रारंभ करवा दिया है।

इस मौके पर विधायक चंदन राम दास ने कहा कि डामरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सरकार की मंशा भी साफ है। लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने का लक्ष्य है। जिसके लिए लगातार काम हो रहा है। डंबल इंजन की सरकार ने प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए।लोगों से भी काम पर विशेष ध्यान देने की बात की। इस दौरान रवि करायत, प्रधान पूरन असवाल, अनिल टंगड़िया आदि मौजूद थे। उधर, मजकोट के ग्रामीणों की भी मांग पूरी हो गई है। विधायक ने वहां भी डामरीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *