ब्रेकिंग न्यूज: पिता, मां,भाई और बहन के बाद अब रानीपोखरी की युवती भी कोरोना पाजिटिव, एम्स के चार कर्मियों समेत 15 संक्रमित मिले

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 15 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है।…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 15 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 11 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि उन्होंने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानीपोखरी, देहरादून निवासी एक 18 वर्षीय युवती जो कि बीती 22 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी।

जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सेंपल लिया गया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि युवती के पिता पूर्व में कोविड संक्रमित पाए गए हैं। दूसरा मामला शिवा इंक्लेव,ऋषिकेश निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का है, जो कि बीते बृहस्पतिवार को एम्स ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि किशोर के पिता व बहिन पूर्व में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उसका अपने संक्रमित परिजनों से प्राइमरी कांटेक्ट रहा है। ​शिवा इंक्लेव,ऋषिकेश निवासी 70 वर्षीय महिला जो कि बीती 23 को ओपीडी में आई थी। जो कि टीबी से ग्रसित है। जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है।

इसके बाद इसे एम्स कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। बापूग्राम गली नंबर तीन, ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय युवक जो ​कि एम्स में सिक्योरिटी विभाग में कार्यरत है, जो कि संस्थान के एक अन्य कोविड संक्रमित कर्मचारी के कांटेक्ट में था, बीती 17 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था। जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि नेगेटिव पाया गया। इसके बाद उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था। उक्त युवक को 21 जून को गले में खराश व खांसी की शिकायत होने पर 23 जुलाई को दूसरा कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। रेलवे रोड स्थित एक होटल में निवासरत एम्स के 25 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर जो कि पिछले दो दिनों से बुखार व खांसी व नाक बहने की शिकायत के साथ 23 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था,

जहां इसका कोविड सेंपल लेकर उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि वह एक अन्य कोविड पॉजिटिव पेशेंट के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। कालीकमली वाली धर्मशाला ऋषिकेश निवासी 7 वर्षीय बालक जो कि 13 जुलाई से पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती था। 13 जुलाई को लिया गया इसका पहला कोविड सेंपल नेगेटिव आया था, जबकि 20 जुलाई को लिया गया दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। ऋषिकेश निवासी एक अन्य 23 वर्षीय व्यक्ति का बीते बृहस्पतिवार को कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी है जो कि एम्स में भर्ती है। गंगानगर निवासी 32 वर्षीया जो कि एम्स ऋषिकेश में महिला नर्सिंग ऑफिसर है, जो कि 22 जुलाई को एम्स ऋषिकेश इमरजेंसी में आई थी, जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया, उक्त ऑफिसर 21 जुलाई से होम क्वारंटाइन थी। उसके पति पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं जिसका एम्स में उपचार चल रहा है। नर्सिंग ऑफिसर को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। रेलवे रोड ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में सिक्यो​रिटी विभाग में कार्यरत है। जो कि 23 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में कोविड सेंपल लिए आया था,जिसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है।

उक्त व्यक्ति पूर्व में कोविड पॉजिटिव पाए गए संस्थान के दो अन्य सिक्योरिटी कर्मचारियों के संपर्क में आने से 16 जुलाई से सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन में थे। गंगानगर ऋषिकेश निवासी 10 माह की नवजात बालिका जो कि बीती 22 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी। जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। बच्ची एसिम्टमेटिक जिसमे रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। इसके पिता पूर्व में कोविड संक्रमित पाए गए हैं। बच्ची को एम्स के को​विड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गंगानगर ऋषिकेश निवासी 54 वर्षीय महिला जो कि 22 जुलाई को एम्स में जांच के लिए आई जिसका सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। महिला एसिम्टमेटिक है और उसका पुत्र व पौत्री पूर्व में कोविड संक्रमित पाए गए हैं। महिला को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इसके अलावा रुड़की, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय पुरुष जिसके पिता कोविड संक्रमित हैं व एम्स में भर्ती हैं, उक्त व्यक्ति का बीती 23 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटव पाया गया है। उधमसिंहनगर निवासी 46 वर्षीय महिला जो कि ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है, बीती 23 को एम्स ओपीडी में आई थी,जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। महिला वर्तमान में देहरादून में रह रही है, इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को सूचित कर दिया गया है। एक अन्य एमडीडीए कॉलोनी, देहरादून निवासी 44 वर्षीय पुरुष जो कि मूत्र संबंधी बीमारी के चलते बीती 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया।

जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जशोदरपुर, हरिद्वार निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति जो कि 23 जुलाई को फेफड़े की बीमारी के फॉलोअप के लिए एम्स में आया था,जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव आया है। मरीज वर्तमान में अपने घर में है,लिहाजा उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करने के लिए स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *