सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने स्वास्थ्य मिशन (केन्द्र पोषित योजना) के अन्तर्गत तैनात आशा फैसिलेटरों को नियमित मानदेय तथा संविदा में नियुक्ति देने के आदेश निर्गत करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। आंदोलित आशा फेसिलेटरों ने आज यहां श्री कर्नाटक से मिलकर उन्हें समस्या से रूबरू किया और अपने स्तर से समस्या समाधान में सहयोग का अनुरोध किया।
श्री कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत आशा फैसिलेटरों को अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी समस्त कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करना होता है और सुविधा के नाम पर उन्हें उचित मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा उठाई जा रही मांग पर सकारात्मक रुख सरकार अभी तक नहीं दिखा रही है, जिससे उनका मनोबल गिर रहा है। श्री कर्नाटक ने आशा फेसिलेटरों को 500 रुपये विजिट प्रतिदिन दिए जाने, साथ ही 30 दिन की ड्यूटी देने और यात्रा भत्ता देने की मांग की है। उन्होंने इन कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा कर्मचारी घोषित करने की मांग भी की।