Bageshwar News: सस्ता गल्ला विक्रेताओं का प्रदर्शन, बोले—मांगें नहीं मानी तो सितंबर से राशन उठान बंद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने राधाकृष्ण मंदिर परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गाड़ी का भाड़ा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और गोदामों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने राधाकृष्ण मंदिर परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गाड़ी का भाड़ा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और गोदामों में धर्मकाटा लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी लंबित मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो वह सितंबर माह से राशन का उठान बंद कर देंगे।

सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह रावत के नेतृत्व में जिले भर के विक्रेता राधाकृष्ण मंदिर में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 2017 से अभी तक उन्हें गाड़ी का भाड़ा नहीं मिल सका है। एएफएसए और अंत्योदय का भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा है। पीएमजीवाइ के तहत बंटा गेहूं, चावल, दाल का किराया भी लंबित है। गोदामों में धर्मकाटा नहीं लगाया गया है। जिससे दुकानदारों को बिना तोले राशन दिया जा रहा है। उसे बांटने में दिक्कत हो रही है। जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण आनलाइन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। दुकानदार को इंटरनेट का खर्चा भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। उन्होंने निर्णय लिया है कि यदि उनके साथ छल हुआ तो वह आगामी सितंबर माह से राशन का उठान बंद करेंगे। इस दौरान उमेद रावल, पूरन नेगी, लक्ष्मण सिंह, अशोक सिंह, नवीन चंद्र आर्य समेत तमाम सरकारी गल्ला विक्रेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *