उत्तराखंड न्यूज : झूठ की बौछार करने वाले माहिर खिलाड़ी हैं अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड में हरीश रावत का कोई विकल्प नही : रमेश गोस्वामी

दिल्ली में कौन सा वायदा निभाया, जो उत्तराखंड में निभायेंगे यह दिल्ली नही उत्तराखंड है साहब ! सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश…

  • दिल्ली में कौन सा वायदा निभाया, जो उत्तराखंड में निभायेंगे
  • यह दिल्ली नही उत्तराखंड है साहब !

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल रमेश गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड को लेकर की जा रही घोषणाओं को लेकर उन पर तीखे सवाल किये हैं। साथ ही उन्हें झूठ की बौछार करने वाले माहिर खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि उत्तराखंड में एक मात्र पूर्व सीएम हरीश रावत को छोड़ अन्य कोई विकल्प शेष नही है।

सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि उत्तराखंड में घोषणा करने से पहले वह दिल्ली की घोषणाओं को याद कर लें। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से सबसे पहले तीन प्रमुख सवालों का जवाब देने को कहा है —

  • केजरीवाल यह बतायें कि क्या दिल्ली में लोकपाल लागू हो गया ?
  • क्या दिल्ली में पूरी तरह भ्रष्टाचार समाप्त हो गया ?
  • क्या दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो गई ?

गोस्वामी ने जारी बयान में कहा कि न जाने कितनी ही ऐसी घोषणाएं हैं, जो केजरीवाल ने दिल्ली के लिए भी की थी, लेकिन उनमें से कोई पूरी नही हुई। दिल्ली में की गई घोषणाओं को पूरा करने में नाकाम रहे केजरीवाल अब उत्तराखंड में घोषणा कर जनता को बरगला रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना होगा यह दिल्ली नहीं उत्तराखंड है। यहां की परिस्थितियों से जो वाकिफ है वही उत्तराखंड के लिए कुछ कर सकता है। दिल्ली में बैठे-बैठे बातें करना और देहरादून में आकर घोषणा करना अलग बात है और यहां के पहाड़ों में कोने—कोने तक पैदल जाकर वहां की स्थितियों को समझना वहां के लोगों के जनजीवन को समझना इतना आसान नहीं है।

गोस्वामी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति पहाड़ के लोगों के बीच में जाएगा तभी वह उनकी परेशानियों से अवगत हो पाएगा। तभी वह उनको उन परेशानियों से मुक्ति दिला पाएगा। उन्होंने केजरीवाल पर आगे व्यंग्य करते हुए उन्हें बड़े बुजुर्गों की कहावत याद दिलाते हुए कहा कि ‘दूर के ढोल सुहावने ही होते हैं।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस प्रदेश को बस हरीश रावत जी ही संभाल सकते हैं। भावी मुख्यमंत्री के रूप में उनका अन्य कोई विकल्प नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *