जम्मू | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तोता गली इलाके में भट्टा डूरियन जंगल के पास गुरुवार को एक आर्मी ट्रक में आग लग गई। इसमें पांच जवानों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों का कहना है कि आग लगने की तीन वजह हो सकती हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। सेना सभी एंगल की जांच कराएगी।
जहां हादसा हुआ, वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। सेना के ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग काबू करने में मदद की।
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज सेना के एक ट्रक में आग लगने से भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का निधन