अल्मोड़ाः शराब पी, नशा चढ़ा तो पुलिस को फोन लगाकर झूठी सूचना दी

पुलिस गांव पहुंची तो हकीकत पता चली, फिर किया 10 हजार का चालान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः खुद शराब पी और जब नशा चढ़ा तो पुलिस…

दो माह पहले लापता महिला चंपावत ​में​ मिली

पुलिस गांव पहुंची तो हकीकत पता चली, फिर किया 10 हजार का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः खुद शराब पी और जब नशा चढ़ा तो पुलिस को फोन लगाकर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की झूठी सूचना दे डाली। पुलिस गांव पहुंची और पड़ताल की, तो पता चला सूचना झूठी थी। इस पर झूठी सूचना देने के खिलाफ 10 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस डायल 112 कन्ट्रोल रुम में ग्राम भेटूली, ताकुला निवासी आनंद सिंह भोज ने सूचना दी कि ग्राम भेटुली में प्रताप सिंह नामक व्यक्ति शराब बेच रहा है। कन्ट्रोल रुम से यह सूचना थाना सोमेश्वर को भेजी गई। इसके बाद ताकुला चौक्ी प्रभारी धरम सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और सूचना के मुताबिक चेक किया। तो शराब बेचने जैसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया और पूछताछ करने पर गांव के लोगों ने भी प्रताप सिंह द्वारा शराब बेचे जाने की बात को झूठी बताया।

इस पर पुलिस ने सूचना देने वाले आनंद सिंह भोज को मौके पर बुलाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके द्वारा शराब के नशे में ऐसी झूठी सूचना दी गई। इस झूठी सूचना पर पुलिस की बेवजह फजीहत हो गई। झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने आनंद सिंह भोज के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की और 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *