Big Breaking : मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये मानसून सीजन में मुख्यालय नही छोड़ने के सख्त आदेश, निर्देर्शों की अवहेलना बर्दाश्त नही

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश व संपूर्ण कुमाऊं मंडल से आ रही भूस्खलन व अन्य आपदाओं के बीच सचिव मुख्यमंत्री…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश व संपूर्ण कुमाऊं मंडल से आ रही भूस्खलन व अन्य आपदाओं के बीच सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिह हृयांकी ने समस्त मंडल स्तरीय अधिकारियों को बगैर अनुमति मुख्यालय नही छोड़ने की सख्त हिदायत दी है।

मंडलायुक्त ने कहा कि मानसून एवं अतिवृष्टि के कारण मण्डल के जनपदों में सड़क मार्ग व पुल अवरूद्ध होने, पेयजल लाइनें ध्वस्त होने, बिजली, दूरसंचार के साथ ही अन्य विभागीय परिसम्पत्तियों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा विभिन्न नगरों, ग्रामों मे भूस्खलन एवं नदी-नाले के कटाव से क्षति पहुंचने की सम्भावनाएं हैं और कई स्थानों से सूचनाएं भी आ रही हैं।

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

हृयांकी ने समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने मुख्यालय में बने रहेंगे तथा बगैर अनुमति मुख्यालय नही छोडेंगे। अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले जनपदों क्षेत्रों का मानसून अवधि मे समय-समय पर भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मण्डलीय अधिकारी समय-समय पर अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा मानसून के दौरान किये जा रहे कार्यों, निरीक्षणों आदि की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे। उन्होने निर्देश दिये कि अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा मानसून के दौरान अपनी कार्यो के सफल निर्वहन किये जाने तथा वांछित स्वीकृति एवं अनुमोदन उचित मार्गदर्शन एवं त्वरित सहयोग उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सम्बन्धित जिलाधिकारियों के संज्ञान मे तथ्यात्मक स्थिति लाते हुये समस्या एवं कार्यों का निराकरण करेंगे।

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

हृयांकी ने निर्देश दिये कि मानसून दौरान रूद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। मण्डल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी निरंतर क्षेत्र भ्रमण एवं समीक्षा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे ताकि अतिवृष्टि एवं आपदा दौरान पुर्नस्थापना, राहत एवं बचाव कार्य न्यून समय मे पूर्ण कराये जा सके।

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

मण्डलायुक्त ने कहा कि जानकारी प्राप्त हो रही है कि कतिपय मण्डल स्तरीय अधिकारी, विभागाध्यक्ष शासन स्तर पर आयोजित बैठकों का हवाला देकर अपने मण्डल मुख्यालय से प्रायः अनुपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुये कहा कि मण्डलीय अधिकारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय कतई नही छोडेंगे। दिये गये निर्देशों का अनुपालन नही करने के प्रकरण को गम्भीरता से लिया जायेगा।

ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *