Bageshwar: विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उभारेगी आनंदम् पाठ्यचर्चा—रघुनाथ

— डायट में आयोजित कार्यशाला के समापन में बोले अपर निदेशक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने कहा कि आनंदम पाठ्यचर्या के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी रचनात्मक प्रतिभा/शक्तियों को बाहर उभारकर ध्यान देने की प्रक्रिया को बढ़ाना है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आनंदम पाठ्यचर्या शिक्षक, अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में दो फेरों में 40-40 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन के लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति को सहयोग, दया, सहिष्णुता, कृतज्ञता, परोपकार आदि मानवीय मूल्यों को आनंदम पाठ्यचर्या के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच तक पहुंचाना है। संयोजक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से जनपद के समस्त विद्यालयों में आनंदम पाठ्यचर्या को एकरूपता से लागू किया जा रहा है। इस वर्ष 10 विद्यालयों को आनंद के लिए आदर्श विद्यालय के रूप में चयनित हैं।
पाठ्यचर्या में माइंडफूलनेस, कहानी, गतिविधि, अभिव्यक्ति के माध्यम से बच्चों के भीतर प्रेम, स्नेह को बढ़ाना, तनाव को दूर किया जा सकता है। इस दौरान डायट के प्राचार्य डा. शैलेंद्र धपोल, डा. प्रेम सिंह मावड़ी, डा. दया सागर, खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुपति अवस्थी, रवि कुमार जोशी, डा. भैरव दत्त पांडे, डा. मनोज कुमार, डा. शिव सिंह राणा, श्वेता जोशी, पूनम रावत, गणेश पाठक आदि उपस्थित थे।