उत्कृष्ट कार्य : अल्मोड़ा जिले में पुलिस महकमे के दो लोगों को मिलेगा सराहनीय सेवा सम्मान
अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट कार्यों एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रदेश में 103 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इनमें अल्मोड़ा जिले से दो लोग शामिल हैं। जिनमें अल्मोड़ा में अभिसूचना इकाई में तैनात हेमा ऐठानी व रानीखेत में तैनात आरक्षी दलीप कुमार हैं। इन्हें सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा में मीडिया सेल प्रभारी के रूप में कार्यरत हेमा ऐठानी ने लगातार अपने कार्य को पूरी दक्षता, लगन व ईमानदारी के साथ किया है। कोरोना काल में भी उन्होंने कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं। उनकी इसी लगन, दक्षता व उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। वहीं दलीप कुमार ने भी ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए कुछ विशिष्ट कार्य कर साख बनाई है। इन्हें यह सम्मान आगामी 15 अगस्त 2020 को दिया जाएगा।