- पुलिस महकमे समेत कई विभागों के कार्मिक देंगे सहयोग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” नामक मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में संकल्प लेते हुए शपथ ली। जनपद में पुलिस महकमे ने नशा मुक्ति अभियान का सफल बनाने की शपथ ली। अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को शपथ दिलाई।
आज जनपद के पुलिस कार्यालय समेत पुलिस लाईन, सभी थानों व चैकियों समेत विभिन्न विभागों के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों तथा विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों व छात्र-छात्राओं शपथ दिलाई कि वे खुद नशा करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, समाज को नशा मुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे और इसके लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। एसएसपी श्री राय ने पुलिस कार्यालय में अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सर्वप्रथम इसके लिए हमें खुद अपने भीतर परिवर्तन करना होगा। तभी हम मिशन में सफल हो सकेंगे और समाज को नशे के दलदल में फंसने से बचा सकेंगे।
पुलिस कार्यालय में शपथ के दौरान सीओ विमल प्रसाद, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना कमल चन्द्र पाठक, निरीक्षक अशोक धनकड़, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, एडीटीएफ प्रभारी सौरभ भारती समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।