प्रत्याशियों ने पूरे जोश—खरोस से बात रख किए लुभावने वायदे

— अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के चलते आज निपटी ‘जनरल गैदरिंग’ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में आज छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी…

— अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के चलते आज निपटी ‘जनरल गैदरिंग’

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में आज छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी जनरल गैदरिंग हुई। इस आम सभा में छात्र—छात्राओं के शोर शराबे के बीच चुनाव मैदान में उतरे दावेदारों ने जोश खरोस से अपनी बातें रखीं और छात्रहितों की बात करते हुए लुभावने वायदों से अपने मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का भरसक प्रयत्न किया।

पूरे जश्न के माहौल, धूम—धड़ाके, जोश खरोस, समर्थक छात्र—छात्राओं की नारेबाजी के साथ प्रत्याशी सभा स्थल पर पहुंचे। जहां एक—एक कर उन्हें मंच पर बोलने का मौका दिया गया और छात्र नेताओं ने दमखम से अपनी बात रखी। चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में छात्रों का सहयोग बहुत जरूरी है और चुनाव संचालन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्य कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्यों के साथ ही शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी सहयोग कर रहे हैं।

आम सभा संचालन समिति की प्रो. भीमा मनराल, प्रो. गिरीश चन्द्र साह, प्रो. इला बिष्ट, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने सभा का संचालन किया और इसमें डॉ. धनी आर्या, डॉ. सुशील कुमार भट्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, लियाकत अली आदि ने सहयोग दिया। अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कल होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर बूथ आदि की व्यवस्थाओं को देखा। छात्रसंघ चुनाव की आम सभा में विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. जेएस बिष्ट, प्रो. मधुलता नयाल, डॉ. डीपी यादव समेत कई लोगों ने सहयोग दिया।
मैदान में हैं ये प्रत्याशी

अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार सिंह नेगी व पंकज सिंह कार्की, उपाध्यक्ष छात्र पद पर पंकज फर्त्याल, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर दिव्या जोशी व रुचि कुटौला, सचिव पद पर गौरव भंडारी व नितिन खोलिया, संयुक्त सचिव पद पर करिश्मा व करिश्मा तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित फर्त्याल, भगवत प्रसाद आर्या, वैभव सिंह नेगी व सविता दानू दावेदार हैं। इनके अलावा सांस्कृतिक सचिव पद के लिए नितिन रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए आकाश जंगपांगी व देवाशीष धानिक, संकाय प्रतिनिधि के लिए भारतेंदु पंत (विज्ञान संकाय), निकिता टम्टा (शिक्षा संकाय), दिव्यांशु जोशी (दृश्यकला संकाय), रोहित बेलवाल (कला संकाय) व चंद्रप्रकाश (वाणिज्य संकाय) के दावेदार हैं। इनमें से एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण छात्र उपाध्यक्ष पद पर पंकज फर्त्याल तथा सांस्कृतिक सचिव पद पद नितिन रावत का निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है।

नामांकन रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन

जहां एक ओर आज एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की जनरल गैदरिंग चली, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र नेता आशीष जोशी व उनके समर्थक छात्रों ने भारी आक्रोश का इजहार किया। वजह थी कि गत दिवस नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। आज आशीष जोशी अपने तमाम समर्थक छात्र—छात्राओं के साथ सोबन सिंह ​जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के प्रशासन और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। वह समर्थकों के हुजूम के साथ वि​श्वविद्यालय कार्यालय पहुंचे। जहां छात्र नेता आशीष जोशी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ घोर अन्याय किया है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनके चुनाव लड़ने में रोड़ा डाला गया है। उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि वह सदैव छात्रहितों की बात करते आए हैं और संघर्ष करते आए हैं। इसी वजह से विवि प्रशासन व कालेज प्रशासन नहीं चाहता था कि वे छात्रसंघ में आएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *