अल्मोड़ा: कृतिका को सम्मानित करेगी सालम समिति

👉 बैठक में लिया निर्णय, कई समस्याएं भी उठीं, निदान की मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा कृतिका पांडे को सालम…

अल्मोड़ा: कृतिका को सम्मानित करेगी सालम समिति

👉 बैठक में लिया निर्णय, कई समस्याएं भी उठीं, निदान की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा कृतिका पांडे को सालम स​मिति समारोहपूर्वक सम्मानित करेगी। यह निर्णय समिति की एक बैठक में लिया गया है। कृतिका ने वर्ष 2022—23 की सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ महज अल्मोड़ा जनपद में ही नहीं वरन् पूरे कुमाऊं मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है।

सालम समिति अल्मोड़ा की बैठक यहां राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय वाचनालय सभागार में हुई। जिसमें कृतिका को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। दरअसल, कृतिका मूल रूप से सालम क्षेत्र के निवासी पूर्व सैनिक हरीश चंद्र पांडे की पुत्री है। जो वर्तमान में बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा में निवास करते हैं। जिसने सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में वर्ष 2022 में शानदार प्रदर्शन कर पूरे कुमाउं में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तय किया है कि आगामी 12 नवंबर, 2023 को प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह धौनी के पुण्यतिथि समारोह में छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 75 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने सदस्यों को भी समिति सम्मानित करेगी।

बैठक में समिति ने कई समस्याओं पर भी चर्चा की। प्रमुख रुप से प्रदेश सरकार द्वारा जल मूल्य में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने पर नाराजगी जताई गई और जल मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग उठाई। साथ कहा कि मीटर के आधार पर जल मूल्य वसूला जाए। इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग व नगरपालिका से अविलंब प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। समिति ने अल्मोड़ा नगर की मुख्य पटाल बाजार में दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया। अंत में पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री पूरन चंद शर्मा के निधन पर गहरा दुख किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत तथा संचालन महासचिव अमरनाथ सिंह रजवार ने किया। बैठक में समिति के संरक्षक एडवोकेट गोविंद लाल वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ पांडे, कोषाध्यक्ष विपिन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष लोकमणि, विनोद जोशी, हरीश चंद्र पांडे, परमेंद्र बिष्ट, दीवान आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *