उत्तराखंड में दो आईएएस समेत 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून | उत्तराखंड शासन ने देर रात राज्य में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए है। आईएएस नवनीत पांडे को चंपावत का नया जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है। वहीं पांच एडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। वहीं हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार को हरिद्वार भेजा गया है। आप नीचे देखें पूरी लिस्ट…
चंपावत के नए डीएम पांडे से अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास के साथ ही समेकित बाल विकास परियोजना व महिला कल्याण निदेशक वापस लिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी (एडीएम) वीर सिंह बुदियाल हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, दीपेंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग से हरिद्वार, अशोक कुमार जोशी नैनीताल से यूएसनगर, शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद देहरादून से पिथौरागढ़ और अपर जिलाधिकारी फिंचा राम पिथौरागढ़ से नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं। नायब तहसीलदार संवर्ग से प्रमोट होकर पीसीएस बने 15 अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा में थे, इनकी नई जगह तैनाती दी गई है। दून के एसडीएम नरेश दुर्गापाल को रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट…





आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now |
हल्द्वानी अपडेट : यहां से बरामद हुआ शेर नाले में बहे त्रिलोक का शव Click Now |