—ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ, मतगणना कार्मिक तैनात
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के लिए जिले में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आज स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराने के लिए ईवीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन नवीन कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा के वीसी रूम में किया गया। यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग से तैनात प्रेक्षकों पी. हेमलता, पी. आकाश, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार नायक, प्रमोद कुमार मिश्रा एवं मुधसूदन दास तथा जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की मौजूदगी में हुआ। अल्मोड़ा में 06 विधानसभाओं की मतगणना होगी।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए रेंडमा़इजेशन की प्रक्रिया होती है। उन्होंने बताया कि ईवीएम की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए कुल 12 टेबल लगायी गयी हैं तथा उन्होंने बताया ईवीएम मतगणना के लिए 90 मतगणना सुपरवाईजर, 96 मतगणना सहायक, 120 माइक्रो आब्जर्बरों की तैनाती की गयी है, जबकि डाक मतपत्रों की मतगणना के लिए 48 एआरओ, 96 गणना सहायक व 48 माइक्रो आर्ब्जबरों तैनात किए गए हैं। इटीबीपीएस की गणना के लिए 06 एआरओ, सहित 48 सुपरवाईजर एवं 48 गणना सहायकों की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि रिटर्निंग आफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी मतगणना हेतु प्रवेश पास के बिना कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर पायेगा तथा प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर एवं डाक मतपत्रों की गणना हेतु ओटीपी प्राप्त करने वाले मतगणना कार्मिकों को ही मतगणना स्थल में मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि कल 10 मार्च को प्रात: 05.30 बजे जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी संस्थान, अल्मोडा में प्रेक्षकों की उपस्थिति में तृतीय रेण्डमाईजेशन किया जायेगा, जिसके उपरान्त टेबलों का आवंटन किया जायेगा।