AlmoraCrimeUttarakhand
ALMORA NEWS: चार दिनों में 603 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 1.06 लाख जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ जिले में पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पिछले चार दिनों में 603 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे कुल 1.06 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। जिन लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई है, उनमें 124 ऐसे हैं, जो बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे थे जबकि 479 सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ते देखे गए। इसके साथ ही पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने और मास्क बांटने का काम भी जारी है।