सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। नगर पंचायत गरुड़ में गंदे पानी की आपूर्ति पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई सख्त हो गए हैं। उन्होंने जल निगम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच में पेयजल योजना का फिल्टर खराब निकला।

शनिवार को उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि योजना के जल का सीलबंद नमूना लेकर जांच के लिए जल जीवन मिशन की प्रयोगशाला को भेजा गया है, ताकि जल की गुणवत्ता की वैज्ञानिक पुष्टि हो सके।
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि गरुड़ पंपिंग पेयजल योजना के फिल्टर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी। अधिशासी अभियंता वीके रवि ने बताया कि फिल्टर की खराबी का पता लगा लिया गया है और उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है। साथ ही पानी की टंकी की भी सफाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा उत्पन्न नहीं हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।