सितारगंज : एबीवीपी सितारगंज इकाई की बैठक, 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पास हुए प्रस्तावों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा

सितारगंज। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज इकाई की बैठक साई कोचिंग सेंटर में हुई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश सह मंत्री शिवानी जोशी…

सितारगंज। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज इकाई की बैठक साई कोचिंग सेंटर में हुई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश सह मंत्री शिवानी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पास हुए प्रस्तावों को सभी को बताया और आगामी कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थी परिषद समय-समय पर बैठक करता रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और छत्रसंघ सचिव देवेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सारे मुद्दों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे साल भर कार्यक्रम किए जिसमें चाहे कोरोना काल में भोजन वितरण की व्यवस्था हो या लोगों को घर पहुंचाने की बात हो या छात्रवृत्ति के लिए और शिक्षा नीति के लिए आंदोलन की बात रही हो यह सारे कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किए हैं और बैठक को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सदस्य देवेश ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा दिवस हर वर्ष बनाता है और इस वर्ष भी मनाएगा बैठक में प्रदेश सह मंत्री शिवानी जोशी, प्रदेश पार्षद देवेश कुमारज़ कॉलेज मंत्री जगदीश, अजय कठायत, परवेज पटौदी, कमल गहतोड़ी, आशीष साहनी, अमित बोरा व मानसी जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *