Bageshwar News: इधर मोबाइल चोर दबोचा, तो उधर शराब के दो धंधेबाज धरे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस चोर ने मौका पाते ही चार्जर में लगा फोन चुरा लिया था। उधर कपकोट थाना पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त दो लोगों को पकड़ा है।
मामले के मुताबिक नीरज सिंह पुत्र स्व. मिथिलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम खैरा, थाना परसविगहा, जिला जहानाबाद—बिहार ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी। जिसमेंं शिकायत थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगाया था और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे चुरा लिया। नीरज पीएमजीएसवाई बागेश्वर में कनिष्ठ अभियंता हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 380 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना एसआई इन्द्र जीत ने की। पुलिस तहकीकात करते हुए आखिर मोबाइल चोर तक पहुंच गई। आज आरोपी शादाब पुत्र मो. शमशुल निवासी मौ. रसूलपुर नई बस्ती, स्वार रामपुर उप्र हाल निवासी मंडलसेरा, ट्रामा सेन्टर बागेश्वर को बानरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। इसके बाद अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस टीम में एसआई इन्द्र जीत के साथ आरक्षी गिरीश बजेली व सुनील बहुगुणा शामिल रहे।
शराब के धंधे में दो धरे
कपकोट: थाना कपकोट पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के निर्देशन में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस की एक टीम ने जमुवाखाल नाचती के पास से प्रमोद सिंह कोरंगा पुत्र मंगल सिंह निवासी-दुलम, थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर को अपने दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने एवं बेचते रंगेहाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अलावा पुलिस की दूसरी नया पुल खाईबगड़ के पास त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. खड़क सिंह निवासी-ग्राम लाहुर, थाना- कपकोट, बागेश्वर को 13 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।