Bageshwar News: चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था के संबंध में एसपी की आईटीबीपी व अर्द्धसैनिक बलों के साथ मंत्रणा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मदृेनजर आज डिग्री काॅलेज सभागार में अर्द्धसैनिक बल तथा आईटीबीपी के अधिकारियों एवं…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मदृेनजर आज डिग्री काॅलेज सभागार में अर्द्धसैनिक बल तथा आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की। जिसमें कानून व शांति व्यवस्था को लेकर मंत्रणा हुई और तत्संबंधी दिशा—निर्देश दिए गए।

शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। तत्पश्चात एसपी ने आईटीबीपी व पुलिस के अधिकारी—कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव/रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराये जाने, जनपद क्षेत्रान्तर्गत थाना स्तर पर संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च करने तथा निर्वाचन ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही जवानों को निष्पक्ष व जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करने, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अनावश्यक पोस्ट नहीं करने तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में जारी गाईडलाइन/दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर, सहायक कमाण्डेण्ट आईटीबीपी, निरीक्षक आईटीबीपी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

जवानों का फ्लैग मार्च
बागेश्वर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार को बागेश्वर में पुलिस, आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय पुलिस के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों से धारा १४४ का अनुपाल कराने के साथ सुरक्षा का अहसास कराया। गोष्ठी के बाद जवानों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ नगर के बगनाथ मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, तहसील मार्ग आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकारी का प्रयोग करने, किसी भी राजनीतिक या व्यक्ति विशेष के दबाव में न आने और कोई उपहार न लेने की अपील की गई। साथ ही कोविड गाइडलाइन और चुनाव आयोग की गाइडलाइन व निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन की बात कही। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी कोतवाल, प्रतिसार निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *