उत्तराखंड ब्रेकिंग : प्रदेश के जिला व उप जिला चिकित्सालयों में आक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन के लिए पौने 6 करोड़ स्वीकृत

देहरादून। इंडिया कोविड-19 इमरजेन्सी रेस्पोंस एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाईनेंसियल पैकेज के अंतर्गत 13 जिला चिकित्सालयों व उपजिला चिकित्सालयों में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन के निर्माण…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय

देहरादून। इंडिया कोविड-19 इमरजेन्सी रेस्पोंस एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाईनेंसियल पैकेज के अंतर्गत 13 जिला चिकित्सालयों व उपजिला चिकित्सालयों में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन के निर्माण कार्य के लिए कुल 579.34 लाख रूपये की राशि अनुमन्य की गई है। इस परियोजना के तहत अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय के लिए 36.89 लाख, जिला चिकित्सालय के लिए 94.17 लाख, नैनीताल जिला चिकित्सालय के लिए 34.49 लाख, जिला चिकित्सालय बागेश्वर के लिए 22.83 लाख, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए 53.07 लाख, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पुरुष पिथौरागढ़ के लिए 30.80 लाख और जिला चिकित्सालय चंपावत के लिए 41.60 लाख रुपये की धनराशि अनुमन्य की गई है। यह योजना विश्व बैंक द्वारा पोषित है। अत: कार्य को सीएमओज को यथा शीघ्र निपटाना होगा। देखें किस चिकित्सालय को कितनी धनराशि मिली….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *