बागेश्वर। जिले में कोरोना की वापसी हुई है और इस बार कोरोना पहले से ज्यादा खतरे के संकेत लेकर वापस लौटा है। जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस दौरान उन्होंने कितने मरीजों को देखा और इसके इतर भी वे कितने लोगों के संपर्क में आईं यह आंकड़ा जुटाने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। संक्रमित चिकित्सक को जिला मुख्यालय स्थित कोविड 19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। महिला चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में तैनात थी। बताया जा रहा है कि वे स्वयं के इलाज के लिए अल्मोड़ा गई थी। 10 जुलाई को वह बैजनाथ वापस लौटीं। इसके बावजूद उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। कल देर सायं सैंपल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि वह इस दौरान किस-किस के संपर्क में आई। दस जुलाई के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : इस बार वारियर को कैरियर बना कर लौटा कोरोना, बैजनाथ में महिला चिकित्सक मिली पाजिटिव
बागेश्वर। जिले में कोरोना की वापसी हुई है और इस बार कोरोना पहले से ज्यादा खतरे के संकेत लेकर वापस लौटा है। जिले के एक…