यूएस नगर ब्रेकिंग : यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मां की मौत, बेटा घायल

काशीपुर। यहां 65 वर्षीय अधेड़ महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई, इस हादसे में महिला का बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक यूपी रामपुर के थाना स्वार के ग्राम नरपतनगर पीपलसाना के रहने वाला अकबर अली यहां मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले अपने साले आरिफ की शादी में अपनी मां सरवरी के साथ आया था। आज रविवार सुबह अकबर अली अपनी 65 वर्षीय मां सरवरी के साथ वापस अपने घर नरपतनगर पीपलसाना वापस लौट रहे थे कि तभी काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पुराना ढेला पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए।
हल्द्वानी : 18 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीएम के निर्देश
इस हादसे में मां सरवरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटा मामूली रूप से घायल हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सरवरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि सरवरी के 7 लड़के और एक लड़की है।
Uttarakhand : राज्य में भारी बारिश का अलर्ट – केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर रोक