रामनगर। शुक्रवार को सड़क हादसे में रामनगर के एक व्यापारी की मौत हो गई, बाताया जा रहा है कि राहगीरों ने व्यापारी को कोसी बैराज पर पड़ा देखा। जिनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय व्यापारी संजीव अग्रवाल स्कूटी से कोसी रोड़ होते हुए किसी काम से बैराज की तरफ जा रहे थे, बताया जा रहा है कि राहगीरों ने बैराज के पास व्यापारी को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हल्द्वानी : यहां स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, whatsapp के जरिये होती थी बुकिंग
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसें में मोहल्ला बंबाघेर निवासी व्यापारी संजीव अग्रवाल की कोसी बैराज के समीप मौत हो गई। वह कोसी बैराज पर घूमने जा रहे थे। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Update : सड़क पर पलट गई 24 यात्रियों से भरी बस, यह थी हादसे की वजह…
देहरादून : बारिश ढा रही कहर, भरभरा कर गिरा हाईवे पर बना पुल, कई वाहन गिरे