Almora : फिर गरमाया गेटों में तालाबंदी का मामला, पुन: आंदोलन की चेतावनी

अधिशासी अभियंता से मिला युवा जन संघर्ष मंच का प्रतिनिधिमंडल मुकदमा वापस लेने की मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पालिका द्वारा बाजार में वाहनों का प्रवेश…

  • अधिशासी अभियंता से मिला युवा जन संघर्ष मंच का प्रतिनिधिमंडल
  • मुकदमा वापस लेने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पालिका द्वारा बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध किये जाने और इस मामले में हुए विवाद के बाद दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर युवा जन संघर्ष मंच का एक प्रतिनिधि​मंडल आज अधिशासी अभियंता व पालिकाध्यक्ष से मिला।

मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ ने कहा कि वर्ता का मुख्य उद्देशय विगत सितंबर महा में पालिका द्वारा अल्मोड़ा के तीनों गेटों में की गई तालाबंदी रहा। उन्होंने कहा कि आम जन का पूरा सहयोग मंच के साथ है। इसी मुद्द को लेकर मंच द्वारा विगत दिनों नगर पालिका का घेराव किया गया था और ज्ञापन पालिका को सौंपा गया था।

उन्होंने कहा कि उस दौरान पालिका के अधिशासी अभियंता और पालिकाध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया था कि इस मामले में जनता की आपत्तियां मंगाई जायेगी, लेकिन तय समय सीमा पूरी होने पर भी पालिका द्वारा मंच को कोई सूचना नही दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों द्वारा अपनी आपत्ति पालिका को लिखित रूप में भी दे दी गई थी, परंतु पालिका जन भावना को भी नहीं समझ पा रही है।

मंच के संयोजक भय्यू का कहना है कि पालिका द्वारा इस प्रकार का रवैया समाज हित में बहुत गलत है। उन्होंने इस मामले में हुए विवाद के दौरा महिला के खिलाफ अधिशासी अभियंता द्वारा झूठा मुकदमा लिखवाये जाने की भी निंदा की। कहा अगर पालिका झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो मंच पुन: आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा नाम अखबारों के माध्यम से प्रकाशित करवा भी उनका अपमान किया गया।

इधर पालिका के अधिशाषी अभियंता व पालिका अध्यक्ष ने 27 सितंबर दोपहर दो बजे इस मामले में निर्णय लेने की बात कही है। वार्ता के दौरान व्यापार मंडल के वरिष्ठ उप सचिव राहुल सिंह बिष्ट, देवभूमि व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, शहनवाज, पूर्व उप सचिव छात्रसंघ सुनील सिंह भंडारी, दिलजोत सिंह, आमिर खान, सूरज वाणी, आशीष भारती, रितिक राज, हिमांशु टम्टा, शुभम कुमार, आशुतोष पंवार, हरेंद्र शैली, शिवराज सिंह मेहर, नीरज सांगा, रिंकू गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *