सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
डिप्लोमा फार्मासिस्टों की जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से हरसंभव प्रयास व सहयोग मिलेगा। यह भरोसा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी ने आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की नवगठित कार्यकारिणी को दिया है।
दरअसल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शिष्टमंडल आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता हयांकी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश पुरोहित से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचा। जहां जनपद अध्यक्ष डीके जोशी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और जनपद मंत्री रजनीश जोशी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकात में शिष्टमंडल ने सीएमओ की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की, तो सीएमओ ने भी फार्मासिस्टों के सहयोग को सराहा।
शिष्टाचार मुलाकात व परिचय के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जनपद व प्रदेश स्तरीय समस्याओं से सीएमओ को अवगत कराया और उनसे समस्याओं के निदान में अपने स्तर से सहयोग व उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस पर सीएमओ ने जिला स्तरीय समस्याओं के निदान का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस पर शिष्टमंडल ने उनका आभार जताया।
शिष्टमंडल में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके जोशी, जनपद मंत्री रजनीश जोशी, संयुक्त मंत्री मनोहर मेहता, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल, संप्रेक्षक राखी राणा व जीएस कोरंगा शामिल रहे।