Uttarakhand : डीएलएड डायट प्रशिक्षितों की कब सुध लेगी सरकार, नंगे पांव पैदल चल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे बेरोजगार, 12 को सचिवालय कूच का ऐलान
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
विगत 19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे डीएलएड डायट प्रशिक्षितों ने शासन की बेरूखी से आजिज आकर आज से क्रमिक अनशन की भी शुरूआत कर दी है। साथ ही 12 अगस्त को सचिवालय कूच का ऐलान किया है। सोमवार को डायट प्रशिक्षितों ने जूते हाथ में लेकर नंगे पैर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक शासन व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी के साथ यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शित किया।

प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार के इस बेरुखे रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा और ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे देती। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग से आग्रह करने के बाद भी कोर्ट केस नहीं लगाया जा रहा इसलिए डायट डीएलएड संघ ने आज से क्रमिक अनशन की शुरुआत भी कर दी है। वहीं धरना—प्रदर्शन दिन—रात जारी रहेगा। आगे की रणनीति स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया डीएलएड संघ पूरे दल—बल के साथ 12 अगस्त को सचिवालय कूच करेंगे।
बड़ी खबर (उत्तराखंड) : शासन ने किए 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखिए सूची


अगर सरकार जल्दी संज्ञान नहीं लेती तो डिप्लोमा वापसी, जुलूस, मंत्री आवास स्थल पर धरना आदि कार्य करने को हम बाध्य होंगे। इधर डायट डीएलएड संघ के साथ धरना में मंच साझा करने बीएड संघ भी आ पहुंचा है। सभी की एक ही मांग है कि सरकार जल्दी से जल्दी कोर्ट केस का निपटारा कर उन्हें नियुक्ति दिलाए।
प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने कड़े शब्दों में सरकार को चेताया कि वह हर वो कार्य करेंगे जिससे उनकी भर्ती का रास्ता साफ होता है। यदि मांग सरकार पूरी नहीं करती तो हम सभी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे और इसका पूरा जिम्मा सरकार के ऊपर होगा।
अंधविश्वास की हद : यहां 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर आंख का बनाया ताबीज, 4 गिरफ्तार