पंतनगर : पवन दूबे मिले केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से, ठेकाकर्मियों की समस्या से कराया अवगत

पंतनगर। प्रदेश की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद, भारत सरकार में केन्द्रीय रक्षा एवं‌ पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके दिल्ली स्थित…

पंतनगर। प्रदेश की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद, भारत सरकार में केन्द्रीय रक्षा एवं‌ पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके दिल्ली स्थित आवास पर प्रदेश के युवा समाज सेवी पवन दूबे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको केन्द्र में मिले नव दायित्व की बधाई दी।

विश्व ख्याति प्राप्त गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में सहायक लेखाकार पद पर हुई नियुक्तियों के कारण वर्षों से कार्यरत बाह्य सेवादाता के माध्यम से उक्त पद पर कार्यरत कर्मियों की सेवा पर संकट खड़ा हुआ है जिसके संबन्ध में पवन ने अब केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से हस्तक्षेप की मांग कर उनको संबन्धित कर्मियों की‌ ओर से पत्र सौंपा।

उत्तराखंड : कुंभ मेला, कानून व्यवस्था, कोविड-19, मिशन हौसला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा सम्मान

यथावत जारी रखने संबन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। पवन ने अवगत कराते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में सहायक लेखाकार पद पर कार्यरत ठेकाकर्मियों की सेवा समाप्त करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है जोकि मानवीय दृष्टिकोण से अनुचित है। कहा कि जिन कर्मियों ने अपने जीवन के कई वर्ष विश्वविद्यालय की सेवा में दे दिये उनकी सेवा समाप्त करने से उनको विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, बहुत से कर्मियों की उम्र इतनी है कि उनको जल्दी किसी अन्य जगह जॉब मिलना भी मुश्किल है और कोरोना काल में किसी की सेवा समाप्त कर उसको विषम परिस्थितियों में झोंकना भी गलत है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पवन को उक्त विषय पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए किसी के रोजगार पर संकट नहीं आने दिया जाएगा यह हमारी‌ जिम्मेदारी है।

अंधविश्वास की हद : यहां 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर आंख का बनाया ताबीज, 4 गिरफ्तार

क्राइम ब्रेकिंग : यहां पढ़ाई को लेकर नाबालिग लड़की ने कराटे बेल्ट से की अपनी मां की हत्या, आत्महत्या दिखाने की कोशिश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) : शासन ने किए 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखिए सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *