CrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : 115 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार
लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस ने एक व्यक्ति को 115 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के आदेशानुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति निवासी ग्राम विपियापुर चौधरी थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 115 ग्राम अवैध चरस के साथ वृहमबाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अजेंद्र प्रसाद, प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, आरक्षी किशननाथ, एसआई मुनव्वर हुसैन आदि।